भागवत कथा श्रवण से होता है समस्त पापों का नाश। देवराज जी महाराज

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में भागवत कथा श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उक्त बातें प्रखंड के चल की गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में साथ दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ मे व्यास पीठ से श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुंबई इस्कॉन से आए कथावाचक श्री श्री 108 श्री देव जी महाराज ने कहा।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा भागवत कथा मनुष्य को मानवता की सीख देता है इसका अनुसरण करने मात्र से जीवन परम सुख को प्राप्त करता है और मोक्ष की प्राप्ति होता है। यह जीवन जीने की कला है जिसे हर किसी को अनुसरण करना चाहिए । इस अवसर पर कथा के आयोजन करता राम लखन दास जी महाराज ज ने कथा वाचक देव जी महाराज को अंगवस्त्र पुष्पहर से सम्मानित किया।

भागवत कथा श्रवण से होता है समस्त पापों का नाश। देवराज जी महाराज 2सम्मान समारोह को ग्रामीण रामकृष्ण पोद्दार रामस्वरूप पासवान ,श्री राम महतो,अरुण महतो नंदलाल महतो, गंगाराम महतोआदि ने संबोधित किया तथा प्रत्येक दिन नियत समय 6 बजे संध्यामें कथा स्थल पहुंचकर अनुशासन पूर्वक कथा श्रवण करने का लोगों से आग्रह कियाव आयोजक ने बताया की कथा का संचालन आगामी 19 जुलाई तक किया जाएगा। प्रत्येक दिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 तक कथा वाचन का कार्यक्रम सुनिश्चित है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article