मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में ससुराल में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।यह पूरा मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है।एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

आपको बताते चले कि बेगूसराय के एफसीआई थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव से आई इस खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां मोहम्मद सिकंदर की पत्नी शहजदा खातून की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।मृतका के पिता मोहम्मद जलील ने ससुराल पक्ष पर गले में फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही शहजदा खातून को दहेज और अवैध संबंधों को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही मृतका को विदा कर ससुराल लाया गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। लेकिन इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क