घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलनी की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे डिप्रेशन की शिकार एक रेलवे कर्मी की पत्नी द्वारा एसिड पीकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। बताया जाता है की महिला लंबे समय से हार्ट की समस्या से लगातर बीमार चल रही थी इसी बजह से उसमे एसिड का सेवन कर अपनी जान दे दी।
घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलनी की है। महिला की पहचान गढ़हारा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले रेलवे कर्मी राजेश कुमार चौधरी की 53 वर्षीय पत्नी मधु कुमारी कापरी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे पति राजेश कुमार चौधरी ने बताया की सोमबार को अपने ड्यूटी पर थी तभी उसकी पत्नी ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी। उनकी पत्नी का तीन वार हार्ट का ऑपरेशन हो चूका था और वो डायबिटीज की शिकार होने के कारण डिप्रेशन मे रहा करती थी।
इसी बीच आज उसने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया। उनकी दो बेटी है और उनकी शादी 1995 मे हुई थी। पूछे जाने पर पति ने बताया की पति पत्नी के बीच अन्य किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क