बछवाड़ा में सोए अवस्था में युवक का धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने कर दी निर्मम हत्या

DNB Bharat

घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 9 की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों ने सोए अवस्था में एक युवक का निर्मम तरीके से धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लगातार अपराधियों का तांडव बेगूसराय में रूकने का नाम नहीं ले रहा है। नतीजा व्यवसायी और आमलोग दहशत में जीने को विवश हैं। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है। मृतक युवक की पहचान चमथा दो पंचायत वार्ड संख्या 9 के रहने वाले दिनेश महतो का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा में सोए अवस्था में युवक का धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने कर दी निर्मम हत्या 2

परिजनों ने बताया कि बीती रात खाना पीना खाकर छोटू कुमार घर में अकेले सोने के लिए चला गया था। सोए अवस्था में अपराधियों ने पहले छोटू को बेरहमी से पिटाई किया। उसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि जब छोटू कुमार को सुबह जगाने के लिए गए तो खून से लथपथ पड़ा मिला।

बछवाड़ा में सोए अवस्था में युवक का धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने कर दी निर्मम हत्या 3

वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी। कई घंटे के बाद घटनास्थल पर बछवाड़ा थाना की पुलिस का पहुंचना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय है। इस कारण बछवाड़ा पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। बछवाड़ा पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराने में जुटी है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

बछवाड़ा में सोए अवस्था में युवक का धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने कर दी निर्मम हत्या 4

फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों द्वारा छोटू कुमार की हत्या क्यों हत्या की गई है। वहीं इस हत्या के बाद तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है इस दौरान उन्होंने कहा कि युवक का जिस तरह गला रेत कर हत्या किया गया है। वह जांच का विषय है। वहीं स्थानीय पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार 

TAGGED:
Share This Article