डीएनबी भारत डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बीजेपी के तरफ से हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत कैमूर जिले के मोहनिया से की गई थी। इसमें शरिक होने के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी भी पहुंची। इस तिरंगा यात्रा के बाइक रैली में सैकड़ो लोगों का भीड़ इकट्ठा हुआ ।

यह बाइक रैली मोहनिया से भभुआ तक गया लेकिन इस बाइक रैली में कुछ ही बाइक सवारों के सर पर हेलमेट दिखाई दिया बाकी लोग बिना हेलमेट के ही परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस की उपस्थिति में मंत्री की रैली में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए । ना मंत्री जी ने इसको लेकर किसी भी बाइक सवारों को नियम के पालन करने और लोगों को सुरक्षित रहने का सलाह दिया और ना ही बाइक सवार हेलमेट लगाना उचित समझा। वैसे तो ट्रैफिक पुलिस लगातार बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के ऊपर प्रतिदिन हजार रुपए फाइन कर रही है।
लेकिन मंत्री जी की रैली में ट्रैफिक पुलिस उपस्थित रहने के बावजूद भी उन बाइक सवार को फाइन करने का हिम्मत तक नहीं जुटा पाई। मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा पार्टी का कार्यक्रम है तिरंगा यात्रा, जिसके तहत हर घर तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम मोहनिया शहर में किया जा रहा है। हमारी आन बान शान है तिरंगा। यह तिरंगा एकता और अखंडता का प्रतीक है। पूरे भारतवासी पूरी तरह एक जूटता के साथ बुलंद रखना है तिरंगा को ।
श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा 15 अगस्त से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा के तहत बाइक रैली हम लोग शहीदों को नमन करने के लिए शहीदों को ध्यान करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाले हैं। ताकि सभी लोगों में राष्ट्रभक्ति का जज्बा जगे ।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट