बछवाड़ा पुलिस ने दो शराब कारोबारी को एक मारुति वैन, एक मोटरसाइकिल, शराब समेत एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित एनएच 28 पर बछवाड़ा थाना पुलिस ने गहन छापेमारी कर एक मारुति कार व मोटरसाइकिल से एक देसी कट्टा , जिंदा कारतूस के साथ अवैध विदेशी शराब बरामद किया है । साथ ही शराब कारोबार में संलिप्त दो कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा विवेक भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मारुति कर व मोटरसाइकिल से अवैध विदेशी शराब लेकर कारोबारी जा रहा है । गुप्त सूचना के आधार पर फतेहा गांव स्थित एन एच 28 पर गहन छापेमारी की गई ।

- Sponsored Ads-

छापेमारी के दौरान मारुति कर व मोटरसाइकिल से पंजाब राज्य निर्मित रॉयल स्टैग प्राइमर व्हिस्की 375 एमएल  का पांच कार्टून , इंपिरियम ब्लू 375 एमएल  का छह कार्टून , ऑफिसर चॉवाइस 180 एमएल  का 123 पीस कुल शराब 94 लीटर 140 एमएल  पाया गया । साथ मारुति कर से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि मौके पर अवैध शराब कारोबार में संलिप्त दो कारोबारी फतेहा गांव निवासी हरदेव चौधरी के पुत्र विवेक चौधरी और स्व शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मध निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले और आर्म्स एक्ट मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत दोनों अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है ।

Share This Article