करायपरसुराय इलाके के मकरौता गांव के पास एक एम्बुलेंस से किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर करायपरसुराय इलाके के मकरौता गांव के पास एक एम्बुलेंस से 129 लीटर विदेशी शराब बरामद की।
शराब माफिया एंबुलेंस के अंदर एक डमी मरीज को लिटाकर तेज गति से जा रही थी। एम्बुलेंस में महिला को डम्मी मरीज बनाकर तहखाने में शराब छिपाई गई थी। उत्पाद पुलिस को देख एंबुलेंस चालक तेजी भागने का प्रयास किया लेकिन उत्पाद विभाग ने पीछा करते हुए जब एम्बुलेंस की तलाशी ली गई तो तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया सतीश कुमार, बाल्मीकि यादव और महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट भी बरामद किया है। शराब तस्कर ने बताया कि महिला को डमी मरीज बनाकर एंबुलेंस के जरिए काफी दिनों से यह शराब का धंधा कर रहा था।
इसके लिए महिला को ₹1500 भी मिलते थे। वहीं रहुई थाना पुलिस ने निजाय मुस्तफापुर रोड में खड़ी एक मालवाहक वाहन से 504 लीटर बीयर (1008 कैन) बरामद की गई और एक तस्कर पकड़ा गया।
डीएनबी भारत डेस्क