पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर के पास का है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जहां चोरी के आरोप में गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए और घंटों तक बेरहमी से पिटाई की।यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर के पास का है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी युवक ने एक व्यक्ति की गले से सोने का हनुमान जी का लॉकेट छीनकर भागने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और फिर भीड़ ने लात-घूंसों और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी युवक लगातार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उग्र भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी।
आप तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि युवक को हाथ बांधकर दर्जनों लोग पीट रहे हैं।इस बर्बर पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।अफरा-तफरी के बीच सूचना मिलने पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुख नशा काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण से लगातार चोरी की घटना इसी इलाके में हो रही है।
वही इस घटना के संबंध में सिंघौल थाने की पुलिस ने बताया है कि चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों के द्वारा पिटाई की गई है। फिलहाल इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
डीएनबी भारत डेस्क