बेगूसराय में चोरी के आरोप में गुस्साये भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए और घंटों तक बेरहमी से किया पिटाई

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जहां चोरी के आरोप में गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए और घंटों तक बेरहमी से पिटाई की।यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर के पास का है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में चोरी के आरोप में गुस्साये भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए और घंटों तक बेरहमी से किया पिटाई 2स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी युवक ने एक व्यक्ति की गले से सोने का हनुमान जी का लॉकेट छीनकर भागने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और फिर भीड़ ने लात-घूंसों और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी युवक लगातार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उग्र भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी।

बेगूसराय में चोरी के आरोप में गुस्साये भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए और घंटों तक बेरहमी से किया पिटाई 3आप तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि युवक को हाथ बांधकर दर्जनों लोग पीट रहे हैं।इस बर्बर पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।अफरा-तफरी के बीच सूचना मिलने पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुख नशा काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण से लगातार चोरी की घटना इसी इलाके में हो रही है।

बेगूसराय में चोरी के आरोप में गुस्साये भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए और घंटों तक बेरहमी से किया पिटाई 4वही  इस घटना के संबंध में सिंघौल थाने की पुलिस ने बताया है कि चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों के द्वारा पिटाई की गई है। फिलहाल इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Share This Article