18 करोड़ की लागत से बनेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय
डीएनबी भारत डेस्क

जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में करीब एक करोड़ की लागत से बनी तीन नई पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्होंने जनसंवाद के जरिये लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
मालती गांव के बीएड कॉलेज के पास 20 लाख, तरमन्नी गांव के महादलित टोले में 25.5 लाख और अस्थावां पोस्ट ऑफिस रोड में 48 लाख रुपये की लागत से बनी पीसीसी ढलाई सड़कों का उन्होंने लोकार्पण किया।जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य अस्थावां को आदर्श विधानसभा बनाना है।
उन्होंने कहा कि जल्दी 18 करोड़ की लागत से अस्थावां प्रखंड में अंचल सह प्रखंड कार्यालय का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर टेंडर कि प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी विकास देखकर बौखलाए हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
अगर विरोधी चाहे तो हमारे काम को राइट टू इनफॉरमेशन एक्ट के तहत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता के आशीर्वाद से वह छठी बार भी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क