यह पुस्तकालय क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा: गरीब दास
डीएनबी भारत डेस्क

स्टीफंस पुस्तकालय का उद्घाटन गुरुवार को हनुमान चौक बनवारीपुर में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास आदि ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुस्तकालय लोगों को किताबों से जोड़ेगी।
शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है। यह पुस्तकालय क्षेत्र के बच्चों के युवाओं के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा। इससे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी व अध्ययन का अवसर गांव में ही मिल जाएगा। यह पुस्तकालय पठन पाठन के सभी सुविधाओं से लैस है।क्षेत्र में पुस्तकालय की सुविधा हो जाने से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
पुस्तकालय के संचालक प्रभात कुमार ने बताया कि पुस्तकालय में एक सौ छात्रों के लिए एक साथ अध्ययन की व्यवस्था की गई है। मौके पर मुख्तियारपुर पंचायत के उप मुखिया नीरज कुमार, जद यू नेता गंगा प्रसाद यादव,गोविंदकुमार,रश्मि कुमारी,सोनू कुमार ,शिल्पी कुमारी,नेहा कुमारी,सोनम कुमारी,पूजा कुमारी,नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट