समस्तीपुर: महापौर श्रीमती अनिता राम एवं वार्ड पार्षद श्री मति रूबी कुमारी के द्वारा सड़क सह नाला निर्माण कार्य का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-33 में विवेकानन्द के घर से राजकुमार पासवान के घर तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य। योजना राशि- 373551, वार्ड संख्या-33 में अमरजीत पासवान से रामचन्द्र पासवान के घर तक ईट नाली का निर्माण कार्य।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: महापौर श्रीमती अनिता राम एवं वार्ड पार्षद श्री मति रूबी कुमारी के द्वारा सड़क सह नाला निर्माण कार्य का फीता काटकर किया गया उद्घाटन 2योजना राशि-166166। माननीय महापौर श्रीमती अनिता राम एवं वार्ड पार्षद श्री मति रूबी कुमारी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य श्री धनश्याम भरोष पंडित (01), श्री धिरज कुमार शर्मा (13), श्री सुजय कुमार (22), श्री गौतम कुमार (20), वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी कुमारी (05),

समस्तीपुर: महापौर श्रीमती अनिता राम एवं वार्ड पार्षद श्री मति रूबी कुमारी के द्वारा सड़क सह नाला निर्माण कार्य का फीता काटकर किया गया उद्घाटन 3श्री अभिषेक कुमार (25), श्री पार्षद प्रतिनिधि दीपू पोद्दार (07), श्री धूनचुन यादव श्री अमरजीत पासवान,नवीन पासवान ,विभा देवी,मनोज कुशवाहा, जेके यादव,श्री विकास कुशवाहा, श्री अनिल कुमार श्री शिव चन्द्र सैनी, श्री रामचन्द्र दास, श्रीमती गायत्री देवी, श्रीमती रेनू चौधरी, श्रीमती सीता देवी, श्रीमती जयमालादेवी, श्रीमती रानी देवी आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article