डीएनबी भारत डेस्क
मुस्लिम भाइयों के मुहर्रम पर्व के अवसर पर वीरपुर पुर्वी पंचायत के तरबन्ना मैदान में ग्रामीणों के सहयोग से अली कमिटी के सदस्यों ने मोहम्मद सोनु के नेतृत्व में तीन दिवसीय कलावाजि प्रतियोगिता मेला का आयोजन किया। इस मेला का उद्घाटन पुर्व नगर विधायक अमिता भुषण के द्वारा सोमवार को देर शाम में फिता काट कर समारोह पूर्वक किया गया।

मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने मोहम्मद इमाम हुसैन के कर्तव्यों और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के समाज को याद करते हुए जिवन पथ पर ईमानदारी से चलने कि आवश्यकता को बताते हुए कही। आज के दौर में समाज में समाजीक समरसता को जहां लोग छनीक राजनीतिक स्वार्थ के लिए तार तार कर रहे हैं। वहीं वीरपुर के हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर समाजिक समरसता आज भी बरकरार रखने को जो संदेश दिया है वह काबिले तारीफ है।
मैं प्रखंड वासियों से अपील करतीं हूं कि इसी तरह जात पात की राजनीति कर समाज में नफ़रत फैलाने वाले लोगों को अपने सुझबुझ से कारारा जवाब देने का काम करेंगे। मौके पर मौजूद वीरपुर पुर्वी के पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, वीरपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया त्रिपुरारी कुमार सिंह के द्वारा आखेरे पर कलाबाजि से संबंधित कर्तव्यों को प्रदर्शित किया गया।जीसे लोगों ने खूब सराहा।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार,राजद के अभिन्व गुप्ता, बीजेपी के राकेश कुमार, प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, मोहम्मद हन्ना, मोहम्मद असरफ, मोहम्मद अफरोज आलम समेत हजारों ग्रामीण मौजूद थे। मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मेला में आए हुए लोगों के लिए मनोरंजन, के लिए झुला, ब्रेक डांस समेत अन्य तरह के और भी झुला सहित मिना बाजार,हरेक माल की दुकान,खाने पिने कि दुकान सहित उनके सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट