जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:बिहार में एक अगस्त से चालू हुई 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की विधिवत शुरुआत समस्तीपुर के सरायरंजन में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया।इस मौके पर समस्तीपुर डीएम रौशन कुशवाहा,जिला अधीक्षण अभियंता,डीडीसी शैलजा पांडे समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई इस योजना से राज्य के एक करोड़ 87 लाख लोगों को लाभ होने जा रहा है जिसके लिए सरकार को करीब बीस हजार करोड़ रुपये बिजली कम्पनी को देना पड़ रहा है। इसलिए आम जनता के हित के लिए यह एनडीए सरकार का एक साहसिक कदम है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार किए जा रहे नए नए घोषणाओं को तेजस्वी यादव के खुद की कॉपी किए जाने के आरोप पर मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तब माना जाता जब तेजस्वी यादव ने इसे पूर्व में लागू किया होता और अब हमलोग उसकी घोषणा करते,लेकिन ऐसा तो हुआ नही है।
विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि यदि सही में उनकी घोषणाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सरकार में रहते हुए लागू किया जा रहा है तो इसके लिए तो सार्वजनिक तौर पर तेजस्वी यादव को शुक्रिया अदा करना चाहिए था।लेकिन विपक्ष को तो सिर्फ राजनीति करने से मतलब है उनको विकास से कोई मायने मतलब ही नही है।
आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र और पंचायत सचिव प्रकरण पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह तो जनता खुद देख और महसूस कर रही है कि किस दल के नेता का आचरण कैसा है। और जनता समय पर इसका जबाब भी देना जानती है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट