घर में रखे सारा सामान जलकर राख, मामला डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के वार्ड नंबर 2 की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बड़ा हादसा हो गया जब ठनका गिरने के बाद एक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। जबकि घर जलने के बाद लोग जैसे तैसे घर से निकालकर अपना जान बचाई। यह पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के वार्ड नंबर 2 की है।

बताया जा रहा है कि मोहनपुर गांव के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले उदगार शाह के घर पर बिजली का ठनका अचानक गिर गया। ठनका गिरने के बाद घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि घर में रखे सारा सामान भी धू धू कर जल गया। वही उदगार शाह सहित पूरे परिवार किसी तरह से घर से निकाल कर अपना जान बचाई।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ठनका के चपेट में आने से घर किस तरह से जल रहा है। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। फिलहाल इस घटना के बाद घर वालों के बीच कोहराम मच गया है।
डीएनबी भारत डेस्क