बेगूसराय जिला के मंसूरचक में एक युवक का विधुत स्पर्शाघात के कारण मौत

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक गांव की, परिजनों में मचा कोहराम।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बीती रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक पंचायत की है। मृतक की पहचान मंसूरचक निवासी लक्ष्मण पंडित के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि लक्ष्मण पंडित बीती रात खाना खाकर अंदर से दरवाजा बंद कर अपने रूम में सोने चले गए लेकिन सुबह जब लोगों ने उनको उठाने के लिए दरवाजा खोलने की आवाज लगाई तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

- Sponsored Ads-

बाद में दरवाजे को तोड़कर जब परिजन अंदर पहुंचे तो लक्ष्मण पंडित अचेता अवस्था में पड़ा था और उनके शरीर के ऊपर विधुत प्रवाहित बिजली का तार पड़ा था। लक्ष्मण पंडित के भाई ने जब तार को हटाने का प्रयास किया तो वो भी करेंट की चपेट में आ गए। लेकिन गनीमत रही कि उपस्थित लोगों की मदद से वह बाल-बाल बच गए।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू 

Share This Article