बछवाड़ा के एनएच 28 पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के कलाली चौक के समीप एनएच 28 पर शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भेजा गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौरा गांव निवासी विशेश्वर राम का करीब 25 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है। वही घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव निवासी हरिहर राम का पुत्र संजीव राम के रूप में की गयी है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और घायल व्यक्ति चिमनी में मजदूरी का काम करता था। शनिवार को चिमनी में मजदूरी कर एक बाइक पर सवार होकर अपने घर एनएच 28 के रास्ते बछवाड़ा से दलसिंहसराय के तरफ जा रहा था। फतेहा पंचायत के कलाली चौक के समीप एनएच 28 पर पहुंचाते ही दलसिंहसराय से तेघड़ा की तरफ जा रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से बाइक में ठोकर बछवाड़ा के एनएच 28 पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल 2दिया। तेज ठोकर रहने के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही चालक समेत सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया।

बछवाड़ा के एनएच 28 पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल 3जब तक घायल को लोग इलाज में ले जाते तब तक चालक की मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीएचसी भेजा गया। जहां डॉ ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वही सवार को चिंताजनक स्थिति में इलाज के बेगूसराय अस्पताल भेजा गया। वही ठोकर के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में कर घटना की सूचना परिजनों को दिया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया।

Share This Article