तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा 2 पंचायत की अनदेखी करने पर विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिला अंतगर्त तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा 2 पंचायत में बुधवार को पंचायत सरकार भवन  का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर पंचायत के वार्ड नं 09 में शिलान्यास स्थल पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों और गरीब मजदूर महिला पुरूषों ने भाग लिया। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविशंकर, भाकपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, वर्त्तमान मुखिया पंकज पासवान सहित भाकपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे किन्तु पूर्व सूचना देने के बावजूद विधायक रामरतन सिंह का वहाँ नहीं पहुँचना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा 2 पंचायत की अनदेखी करने पर विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी 2स्थानीय भाकपा  कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समारोह में आने के लिये विधायक को आमंत्रित किया गया था किन्तु उन्होंने यहाँ आना मुनासिब नहीं समझा। वहीं कुछ ही देर बाद विधायक ने दूसरे जगह के कार्यक्रम में शिरकत किया। लोगों ने बताया कि विधायक के द्वारा गौड़ा 2 पंचायत की अनदेखी करने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। दूसरी तरफ इस बात को लेकर लोगों में चर्चा गरम है। लोग भिन्न भिन्न तरह की बातें बोल रहे हैं।

Share This Article