समस्तीपुर: प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आयेगें समस्तीपुर, जिलेवासियों को विकास योजनाओं का देंगे सौगात

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क


समस्तीपुर: प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर आएंगे। यहां वे जिलेवासियों को विकास योजनाओं की सौगात देंगे। कुमार कुल 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिसमें कुल 5 अरब 8 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपए की 51 योजनाओं का उद्घाटन कर जिलेवासियों को सौगात देंगे। वहीं 4 अरब 36 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए की 147 योजनाओं का शिलान्यास कर नए वर्ष 2025 का तोहफा देंगे।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आयेगें समस्तीपुर, जिलेवासियों को विकास योजनाओं का देंगे सौगात 2इसमें बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, गा्रमीण विकास, सात निश्चय,पंचायती राज,शिक्षा,मनरेगा व सड़क आदि विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है। उधर, सीएम की प्रगति यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। सबसे पहले सीएम उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटि कम ट्रेनिंग सेंटर एवं 100 शैय्या वाले डा.भीम राव अंबेदकर राजकीय कल्याण छात्रावास का लोकापर्ण करेंगे। वहां विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वहां से कल्याणपुर प्रखंड बासदेवपुर गांव आयेंगे। वहां से मुक्तापुर मोइन में पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन व निरीक्ष करेंगे।

समस्तीपुर: प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आयेगें समस्तीपुर, जिलेवासियों को विकास योजनाओं का देंगे सौगात 3इसके बाद मुक्तापुर रेलवे गुमती पर समस्तीपुर-दरभंगा एनएच 32 पथ पर आरओबी एवं समस्तीपुर पूसा पथ पर लेवल क्रांसिंग संख्या 53ए के आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गांव वार्ड 3 में तालाब का भ्रमण एवं तालाब में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन करेंगे।वहीं सोलर स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पौधरोपण कर विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का भ्रमण करेंगे।

समस्तीपुर: प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आयेगें समस्तीपुर, जिलेवासियों को विकास योजनाओं का देंगे सौगात 4यही पर जीविका दीदीयों, तालिमी मरकजों व टोला सेवकों से वार्ता करेंगे। हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मगरदही घाट पहुंचकर बुढ़ी गंडक नदी पर वर्तमान पुल के समानांतर नवप्रस्तावित पुल का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे जिला अतिथिगृह जाकर कुछ देर आराम करेंगे। अंत में कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे शाम में पटना लौट जाएंगे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article