प्रमंडलस्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में वीरपुर के छात्र ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम किया रौशन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के छात्र ने विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। उपेंद्र ट्रेनिंग कॉलेज मुंगेर में गुरुवार को आयोजित प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में वीरपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के छात्र ने बेगूसराय जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।

- Sponsored Ads-

एचएम संत कुमार सहनी ने बताया कि इस प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के मध्य स्तर में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के छात्र रमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वह मुंगेर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुये आगामी 4 अक्टूबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।

प्रमंडलस्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में वीरपुर के छात्र ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम किया रौशन 2वहीं माध्यमिक स्तर में कृष्ण कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर एचएम समेत अन्य शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article