बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधी को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

सभी अपराधी मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे जिला में बचने का काम करता है।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया उद्भेदन । इस मामले में पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है।

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधी को किया गिरफ्तार 2एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत में 6 के संख्या में अपराधियों ने विभिन्न जगहों पर कई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि लगातार बलिया थाना अंतर्गत में अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। अपराधियों को अपराध करने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराता था।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधी को किया गिरफ्तार 3इस चोरी की रोकथाम के लिए बलिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी करने के दौरान चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल एवं 6 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी अपराधी पेशेवर चोर है।

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधी को किया गिरफ्तार 4उन्होंने बताया है कि यह सभी अपराधी मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे जिला में बचने का काम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि उसकी गिरफ्तारी के बाद उस इलाके में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधी को किया गिरफ्तार 5उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला के रहने वाले अमर कुमार है लेकिन बलिया में रहकर कई लड़कों के साथ रहकर यह बड़ा गेम चलाता था। अमिताभ मोटरसाइकिल चोरी कर और अपराधी को व्हाट्सएप के माध्यम से मोटरसाइकिल उपलब्ध कराना। उसके बाद अपराधियों के द्वारा उस चोरी की मोटरसाइकिल से बड़ी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता था लेकिन पुलिस इसे गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी और आखिरकार अमर कुमार सहित से अपराधी को 10 चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है गया है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article