दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क  

बेगूसराय जिला के टाॅप नक्शल  वीरपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने।डीएसपी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान भवानंदपुर,वीरपुर,सहुरी,मैदा, जगदर सहित कुल 9 पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया।

- Sponsored Ads-

दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 2इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश से भी अवगत कराया। कहा प्रशासन आप लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। मौके पर मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें  जिससे विधि व्यवस्था में खलल हो।श्रद्धालुओं से भक्ति भाव से नवरात्रि पूजा करने की अपील भी उन्होंने की।

दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 3अवैध शराब कारोबारी एवं शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।मेला अथवा अन्य स्थानों पर उधम करने वाले उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।इसके लिए विभिन्न पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।इसके अलावा स्थानीय पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती करती रहेगी।

Share This Article