हरियाणा से खाद लेकर नौगछिया जा रही ट्रेलर पलटी, बाल बाल बचे चालक

0

 

Midlle News Content

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मां शैल सर्विस पैट्रोल पंप के समीप शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि एक 22 चक्का ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दाहिने तरफ बनीं गढ्ढे में जा पलटी। हालांकि इसमें चालक एवं उप चालक को बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने उसे तत्काल ही उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया जहां ही समुचित इलाज किया गया। वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस ने मौके पर पहूंच क्षतिग्रस्त ट्रेलर एवं खाद की सूरक्षा हेतु एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी। साथ ही सड़क पर निकटतम से नज़र बनाए रखने का निर्देश दिया।

इस घटना में जख्मी हुए राजस्थान राज्य के अलवर जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिलखपूर गांव निवासी ट्रेलर चालक मो साकिर एवं अलवर जिले में एमआईए थाना क्षेत्र अन्तर्गत सहेजपूर गांव निवासी उप चालक मो सलाउद्दीन ने बताया कि शाम में करीब सात बजे गोपालगंज बोर्डर पर से चले। जहां से समस्तीपुर जिले में ताजपुर में खाना खाने के बाद 12 बजे रात्रि के करीब नौवगछिया माचा जा रहे थे तभी अचानक एनएच 28 पर बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा पलटी। हम हरियाणा सिरसी से विगत 24 नवम्बर को 40 टन डीएपी खाद लोड कर नौवगछिया माचा के लिए जा रहे थे। तभी यह घटना घटित हो गई।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -