समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र का मामला
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे नौंवी क्लास के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। जैसे ही इस घटना की जानकारी फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक छात्र की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी राजेश कुमार ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र प्रशांत ठाकुर के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर समस्तीपुर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, प्रशांत ठाकुर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। वह छठ पूजा के बाद तीन दिन पहले ही अपने गांव से हॉस्टल वापस लौटा था। सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो अन्य छात्रों और हॉस्टल संचालक को शक हुआ। जब खिड़की से झांका गया तो देखा गया कि छात्र गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ है।
दरवाजा तोड़कर जब उसे नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक विभाग की टीम से भी जांच करवाई कि जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का।
वहीं, मृतक के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अब तक परिवार की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रशांत मानसिक रूप से बिल्कुल सामान्य था और पढ़ाई में भी अच्छा था। वे इस घटना को हत्या की साजिश बता रहे हैं और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट