नालंदा में हत्या की साजिश रचने वाले तीन शूटर को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के किया हवाले

DNB Bharat Desk
अनहोनी की आशंका पर पीड़ित ने खुद ही पुलिस को दी जानकारी, पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला, थरथरी थाना क्षेत्र की हथकट्टा मोड की घटना।

थरथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीछा कर हत्या की नीयत से आए तीन शूटरों को दबोच लिया। उनके पास से तीन देसी कट्टा और 9 कारतूस बरामद हुए हैं।

- Sponsored Ads-

घटना के बारे में झूलन बिगहा निवासी अरविंद यादव उर्फ मुखिया ने बताया कि वह अपनी बाइक से हिलसा जा रहे थे, तभी हथकट्टा मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। डर से अरविंद बस पर चढ़कर पुलिस को सूचना दी। करीयावां गांव के पास पहुंचने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शूटरों को दबोच लिया।

नालंदा में हत्या की साजिश रचने वाले तीन शूटर को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के किया हवाले 2 डीएसपी राजेश रंजन ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अरविंद यादव पर कुछ महीने पहले भी रुपए लेन देन के विवाद में जानलेवा हमला हो चुका है। पुलिस का मानना है कि यह रंजिश उसी से जुड़ी हो सकती है।

Share This Article