डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा: जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ के सैकड़ों सदस्यों ने अस्पताल मोड़ पर एकदिवसीय धरना दिया। वे हाल के 9,000 रुपये मानदेय को अपमानजनक बताते हुए वास्तविक माँग 30,000 रुपये और नियमितकरण की मांग कर रहे हैं।

संघ ने कहा कि 2007 में हमारा मानदेय 2000 था 2015 में इसे 6000 अब हाल में ही 9000 मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया। संघ ने कहा मानदेय कटौती व बकाया भुगतान के कारण जीवन यापन कठिन है। सरकार के द्वारा दिए जा रहे नौ हजार से परिवार का पेट पालना मुश्किल हो रहा है।
संघ ने कड़े तेवर में कहा है कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो हमारा आंदोलन और भी उग्र होगा और इसका खामीयाजा बिहार सरकार को इसी चुनाव में भुगतना होगा। पटना तक उग्र आंदोलन और मुख्यमंत्री आवास घेरने की चेतावनी दी गई है।
डीएनबी भारत डेस्क