समस्तीपुर: निजी जमीन पर बिना उसकी अनुमति के खेत-पोखर निर्माण योजना के तहत सरकारी राशि की निकासी, पीड़ित किसान ने डीडीसी से शिकायत कर जाँच की मांग की

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/वारिसनगर : वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक किसान की निजी जमीन पर बिना उसकी अनुमति के खेत-पोखर निर्माण योजना के तहत सरकारी राशि की निकासी कर दी गई। पीड़ित किसान रवि रौशन कुमार ने इसको लेकर समस्तीपुर के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को शिकायती आवेदन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: निजी जमीन पर बिना उसकी अनुमति के खेत-पोखर निर्माण योजना के तहत सरकारी राशि की निकासी, पीड़ित किसान ने डीडीसी से शिकायत कर जाँच की मांग की 2रवि रौशन कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी निजी जमीन—खाता संख्या 150, खेसरा संख्या 193, थाना संख्या 119/2—पर उन्होंने कभी भी किसी प्रकार के खेल पोषक निर्माण (फेंसिंग) के लिए आवेदन नहीं दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल एक बार पंचायत के मुखिया मधु देवी और पीआरएस मिथलेश कुमार से बातचीत के दौरान जमीन के कागजात दिखाए थे, लेकिन कोई लिखित सहमति या आवेदन नहीं किया था।

समस्तीपुर: निजी जमीन पर बिना उसकी अनुमति के खेत-पोखर निर्माण योजना के तहत सरकारी राशि की निकासी, पीड़ित किसान ने डीडीसी से शिकायत कर जाँच की मांग की 3इसके बावजूद योजना संख्या 0518002011/IF/21071011 (वर्ष 2024-25) के तहत उनकी जमीन पर कार्य दिखाकर 1 लाख 96 हजार 531 रूपये 98 पैसे की राशि निकासी कर ली गई। रवि रौशन का आरोप है कि यह पूरी तरह से उनके नाम और जमीन के दुरुपयोग का मामला है, जो सरकारी राशि की अवैध निकासी और भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। उन्होंने मांग की है की योजना की तकनीकी और वित्तीय जांच कराई जाए। दोषी जनप्रतिनिधियों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फर्जी निर्माण कार्य को निरस्त कर सत्यता सार्वजनिक की जाए।

Share This Article