तेघड़ा में फौजी पुत्री को नहीं मिला जन्म प्रमाण पत्र, महीनो से लगा रहे है चक्कर

 

राशि नहीं देने के कारण जानबूझकर बार बार गलत जन्म प्रमाणपत्र निर्गत कर प्रताड़ित किया जा रहा है

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड कार्यालय में सरकारी मुलाजिम की मनमानी एवं भ्रष्ट कार्यशैली के चलते भारतीय सेना के एक जवान को अपनी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में महीनों से फजीहत झेलना पड़ रहा है। बताया जाता है कि दुलारपुर निवासी भारतीय सेना के जवान गोपाल कुमार की पुत्री निधि भारद्वाज का जन्म प्रमाणपत्र निर्गत किया गया जिसमें महिला की जगह पुरूष अंकित कर दिया गया।

जब इसमें सुधार के लिये आवेदन दिया गया तो दूसरी बार आवासीय पता में गाँव का नाम गलत अंकित कर दिया गया।अब कार्यालय कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि गलत पता का प्रमाण पत्र ही लेना पड़ेगा। इस संबंध में निधि भारद्वाज के अभिभावक अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि घूस की राशि नहीं देने के कारण जानबूझकर बार बार गलत जन्म प्रमाणपत्र निर्गत कर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्ची की स्कूल में नामांकन की तिथि समाप्त होने पर है। ऐसी स्थिति में नामांकन नहीं होने पर वह पढ़ाई से वंचित हो जायेगी।

इसी तरह कई अन्य लोगों ने बताया कि जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिये रोज कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। जन्म प्रमाणपत्र नहीं बनने से बच्चों के स्कूल में नामांकन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी बेगूसराय से इस मामले में हस्तक्षेप कर त्वरित कार्रवाई की माँग की है।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -