बीहट के युवक गोपाल कुमार का गुजरात के सूरत में सड़क हादसे मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बीहट नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 26 गुरदासपुर टोला निवासी जोगिंदर सिंह के बड़े पुत्र करीब 40 वर्षीय गोपाल कुमार सिंह की मौत सड़क हादसे में हो गई। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के पिता योगेंद्र सिंह ने बताया कि गोपाल कुमार सिंह मेरा बड़ा बेटा था और वह गुजरात प्रदेश के सूरत में एक ठेकेदार के अंदर मजदूरी करता था। घर आने के क्रम में सूरत में ही उसे सड़क हादसा में मौत हो गई ।जिसकी जानकारी एक सप्ताह बाद हम लोगों को लगा। स्थानीय थाना ने उसे उठाकर ले गया और सूरत पुलिस को की इसकी जानकारी दी।

- Sponsored Ads-

जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के उपरांत जांच पड़ताल के दौरान उसके जेब से आधार कार्ड ,श्रमिक कार्ड के आधार पर सूरत की पुलिस ने बिहार प्रदेश में बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना पुलिस को सूचित कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर एफसीआई थाना पुलिस ने उसके फोटो के आधार पर जोगिंदर सिंह के घर पर बुधवार को आया और उसे पहचान के लिए कहा गया मृतक के पिता जोगिंदर सिंह ने फोटो को देखते ही वे अपने बेटा को पहचान लिया। उसके बाद तो पूरे परिवार में हाहाकार मच गया।बताते चलें कि मृतक को छोटी-छोटी पांच बच्चियों है जिसमें गौरी कुमारी 11 वर्ष की है जो पांचों बच्चियों में सबसे बड़ी है , जिसमें 9 वर्ष की अंजलि कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी ,उपासना एवं राधा कुमारी है ।

बीहट के युवक गोपाल कुमार का गुजरात के सूरत में सड़क हादसे मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2परिवार के मुखिया की मौत हो जाने से पांचो बच्चियों के भविष्य अंधकारमय हो गया है। मृतक की पत्नी की रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं योगेंद्र सिंह ने बताया कि अब हम कुछ काम धंधा तो करते नहीं है बस बेटा पर ही आशा था ।जो अब मेरे सामने तो सिर्फ अंधकार ही अंधकार दिखाई दे रहा है। अब उसे पांचो बच्चियों का पालन पोषण ,दवाई ,शिक्षा हम कैसे करेंगे। उसकी चिंता सता रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हैं,मृतक के परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा था। मृतक का दाह संस्कार सूरत में ही किया जाएगा।

Share This Article