नालंदा: युवती ने पहाड़ पर से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, पहाड़ों के बीच अटकी युवती, रेस्क्यू जारी

DNB Bharat Desk

 

खेत में काम कर रहे किसानों ने दी पुलिस की सूचना, पुलिस मौके पर पहुंची, सोहसराय थाना क्षेत्र के हिरण्य पर्वत की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के हिरण्य पर्वत पर से एक युवती ने छलांग लाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। हिरण्य पर्वत की पहाड़ तलहटियों में खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

- Sponsored Ads-

नालंदा: युवती ने पहाड़ पर से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, पहाड़ों के बीच अटकी युवती, रेस्क्यू जारी 2घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि युवती बिहार पुलिस की परीक्षा दी थी जिसमें वह असफल हो गई थी। जिसके कारण तनाव में आकर उसने हिरण्य पर्वत पर से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत यह रही की लड़की पहाड़ पर छलांग लगाने के बाद पहाड़ के बीचों बीच पेड़ पर अटक गई।

नालंदा: युवती ने पहाड़ पर से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, पहाड़ों के बीच अटकी युवती, रेस्क्यू जारी 3जिससे उसकी जान बच गई।वही इस घटना में युवती जख्मी हो गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर पहाड़ों की बीचोबीच फंसी युवती को बाहर निकलने का काम चल रहा है। युवती हरनौत की रहने वाली बताया जाता है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article