डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर तेघरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां बिजली के करंट की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हसनपुर वार्ड नंबर 2 निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।परिजनों के अनुसार, राजकुमार मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गए थे और घर लौटते समय रास्ते में बिजली के पोल से सट गए।

पोल में करंट होने के कारण वे इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत तेघड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। तेघड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के पोल और तारों की खराब स्थिति इस तरह के हादसों का कारण बन रही है। इस दुखद घटना के बाद प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
डीएनबी भारत डेस्क