नालंदा में चलती कार में लगी आग, धू धू कर जली, सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के बिंद जाखौर रोड में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक चलती कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। बताया जाता है कि कार में बैठे सभी यात्री पटना से जमुई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जखौर गांव के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई। जब तक चालक को कुछ समझ में आता तब तक कार मे लगी आग उग्र रूप ले लिया था।

- Sponsored Ads-

हालांकि किसी तरह से कार के अंदर बैठे तीन लोग कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। अन्यथा को भी बड़ी घटना घट सकती थी। चलती कार में आग लगते देख वहां पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने भी कार में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतना उग्र था की पूरी कार को जलाकर पल भर में राख कर दिया। आग लगने के पीछे कार में शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है।

नालंदा से ऋषिकेश 

Share This Article