डीएनबी भारत डेस्क
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, बेगूसराय ने 16 सितम्बर, 2025 को राष्ट्रीय कृमिमुक्त दिवस एवं 19 सितम्बर, 2025 को मॉप-अप दिवस आयोजित करने के संबंध में निदेश जारी किया है।1 से 19 आयुवर्ग तक के सभी बच्चों को कृमिमुक्त करने हेतु 16 सितंबर को कृमिमुक्त दिवस आयोजित किया जाना है।

कार्यक्रम अन्तर्गत कृमिनाशक दवा अल्बेडाजोल (400 mg) की गोली उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक में खिलायी जायेगी। यदि बच्चे किसी कारणवश उपरोक्त दिवस पर कृमि नाशक की दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 19 सितम्बर को मॉप अप दिवस को कृमि नाशक की दवा खिलायी जायेगी।
इस संबंध में बीईओ भगवानपुर नीतीश कुमार ने प्रखण्डान्तर्गत्त सभी विद्यालय सरकारी एवं निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सूचित करते हुए 16 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमिमुक्त दिवस एवं 19 सितम्बर को मॉप-अप दिवस आयोजित कराने का निदेश दिया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट