कैमूर: सड़क पार करने के दौरान अज्ञात स्कार्पियो वाहन की ठोकर से वकील की दर्दनाक मौत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर सड़क पार कर रहे एक वकील को स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस शव को लेकर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाई जहां कागजी कार्रवाई किया जा रहा था।

 मृत वकील की पहचान कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 का राजेंद्र प्रसाद पाल बताये जा रहे हैं। इनके दो बच्चे हैं। यह प्रतिदिन व्यवहार न्यायालय मोहनिया में आ रहे थे। जहां वापस लौटने के दौरान एक केस के सिलसिले में अपने सीनियर से सलाह लेने के लिए कौड़ीराम के पास रुक गए। जहां उनसे बात कर वापस घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी यह घटना हुई है।

कैमूर: सड़क पार करने के दौरान अज्ञात स्कार्पियो वाहन की ठोकर से वकील की दर्दनाक मौत 2साथी अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद पाल जो कुदरा के रहने वाले हैं वह सरकारी पीपी से कौड़ीराम में केस के सिल सिले में बात करके वापस घर के लिए लौट रहे थे तभी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई है कार्रवाई की जा रही है।

कैमूर: सड़क पार करने के दौरान अज्ञात स्कार्पियो वाहन की ठोकर से वकील की दर्दनाक मौत 3मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर हम लोग पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Share This Article