घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसाबे गांव की है ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीती रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब ग्रामीणों की तत्परता की वजह से आग लगी की एक घटना पर समय रहते काबू पा लिया गया । घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसाबे गांव की है ।
बताया जा रहा है कि सड़क कंस्ट्रक्शन काम में लगे एलएनटी कंपनी के फेब्रिकेशन प्लांट में किसी वजह से आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की ग्रामीणों में अफरा तफरी माहौल उत्पन्न हो गया और ग्रामीण अपने-अपने घर छोड़कर अलग हट गए ।
लेकिन तब तक फायर ब्रिगेड की टीम को भी उक्त घटना की सूचना दे दी गई थी तथा ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
डीएनबी भारत डेस्क