परिजनों में मचा कोहराम, घटना डंडारी थाना क्षेत्र की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां मधुमक्खी काटने से एक युवक की मौत इस मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम।यह घटना डंडारी थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव निवासी पंकज सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों के मुताबिक, पंकज सिंह अपनी बहन से मिलने के लिए डंडारी थाना क्षेत्र गया हुआ था। वह घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक मधुमक्खी ने उसे काट लिया।
पहले तो किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मामूली काटने की घटना इतनी गंभीर हो सकती है। मधुमक्खी काटने के तुरंत बाद पंकज सिंह को स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे एक स्वस्थ युवक की मौत केवल एक कीड़े के काटने से हो गई। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क