नालंदा: बंध्याकरण के बाद महिला की मौत से मचा कोहराम, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा

DNB Bharat Desk

नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबलपुर में परिवार नियोजन के तहत कराए गए बंध्याकरण के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। शनिवार को यहां कुल छह महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था, जिनमें से एक महिला सोनी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

- Sponsored Ads-

परिजनों के अनुसार, सोनी देवी को तीन बच्चे थे, जिनमें एक बच्चे का जन्म मात्र एक माह पहले ही हुआ था। इसके बावजूद वह परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर पहुंची थी। उपमुख्य पार्षद अक्षय कुमार ने आरोप लगाया कि सोनी देवी पूरी तरह स्वस्थ थी और चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा किया।

नालंदा: बंध्याकरण के बाद महिला की मौत से मचा कोहराम, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा 2स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्यकर्मियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया।घटना की सूचना मिलने के बाद परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, सिविल सर्जन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला बंध्याकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर आई थी, जहां उसकी मौत हो गई।

Share This Article