बेगूसराय में गंडक नदी में डूबने से एक मछुआरे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में गंडक नदी में डूब कर एक मछुआरे की मौत हो गई। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी डंडारी गंडक घाट की है । मृतक की पहचान तेतरी डंडारी  निवासी नथुनी साहनी के पुत्र घूरन साहनी के रूप में की गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार घूरन सहनी मछली पकड़ने का काम करते हैं और प्रत्येक दिन की भांति 24 अगस्त को भी वह मछली पकड़ने के लिए गंडक घाट गए थे जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उनका शव बरामद नहीं किया जा सका था जो बीते शाम लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बरामद किया।

 बेगूसराय में गंडक नदी में डूबने से एक मछुआरे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Share This Article