शान फाउंडेशन के चेयर पर्सन प्रभात कुमार ठाकुर, उप सचिव डॉ राजीव कुमार,सेक्रेटरी हसनैन नज़ारे, कोषा अध्यक्ष सुजीत कुमार,के नेतृत्व मे किया गया आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:पी एम श्री जवाहर नवोदय विधालय बिरौली समस्तीपुर के पूर्वती छात्र, छात्रा एवं नवोदय एलुमनी के पूर्वती छात्र संग नि शुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन शान फाउंडेशन के चेयर पर्सन प्रभात कुमार ठाकुर, उप सचिव डॉ राजीव कुमार,सेक्रेटरी हसनैन नज़ारे, कोषा अध्यक्ष सुजीत कुमार,के नेतृत्व मे रविवार को आयोजन किया गया
जिसमे डॉ राजीव कुमार, अश्वनी कुमार प्रियंका कुमारी, शिखा कुमारी के साथ डेंटिस्ट डॉ A. K चमन एवं Eye के डॉक्टर ने विद्यालय के छात्र छात्रा एवं शिक्षक शिक्षिका सहित सैकड़ो लोगो को जाँचकर दवाई मुहैया कराया साथ ही खून जाँच का भी वयवस्था भी साथ मे मौजूद था।
शान फाउंडेशन के साथ पूर्वती छात्रों ने कहा हमे बहुत गर्व है की हमलोग नवोदय से बढे और नवोदय मे दुबारा कुछ योगदान करने को मिला ये हमारी सौभाग्य है इस तरह के केम्प अब शान फाउंडेशन के माध्यम से विद्यालय मे तीन माह पर लगाया जया करेंगी। विद्यालय के प्राचार्य टी एन शर्मा के साथ शिक्षकों का सहयोग रहा और काफ़ी हर्षोल्लास के साथ इस तरह के केम्प की सराहना की!
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट