लोगो ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित जेडीयू पार्टी जिला कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जेडीयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकत्रित होकर कर्पूरी ठाकुर के योगदान और आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने का भी संकल्प लिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। उनके विचार और नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनसे प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।
डीएनबी भारत डेस्क