ABVP 77वाँ स्थापना दिवस मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बेहतर संदेश देने का कार्य कर रहे है:-छात्र नेता कन्हैया कुमार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय बरौनी प्रखंड में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ के द्वारा आरसीएस कॉलेज मंझौल में पर्यावरण योद्धा एवं छात्र नेता शुभम कुमार के नेतृत्व में 77वें स्थापना दिवस के मौके पर दर्जनों पौधे कैंपस के प्रांगण में लगाए गए। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार एवं जिला प्रमुख रविराज सिंह ने कहा कि 77वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज पूरे भारत में विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस को विभिन्न कार्यक्रम कर काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

इसी अवसर पर नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर हमलोग पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाकर वायुमंडल से स्वच्छ वायु आमजन को मिले इसके लिए बृहद रूप से इस कार्यक्रम को काफी धूमधाम से मनाया गया। इसी अवसर पर छात्र नेता सचिन कुमार, रिशुराज कुमार व लक्ष्मण कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से समाज में एवं शैक्षणिक कैंपसों में अनुशासनपूर्वक अपने कार्यपद्धति से दुनिया में सबसे बड़ी छात्र संगठन कहलाने का जो माद्दा रखती है इसका मुख्य कारण है विद्यार्थी परिषद सालों भर रचनात्मक कार्य करके आमआवाम के बीच आज के दिन काफी लोकप्रिय है।

ABVP 77वाँ स्थापना दिवस मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बेहतर संदेश देने का कार्य कर रहे है:-छात्र नेता कन्हैया कुमार 2यह कहीं-ना-कहीं आनेवाले समय में एक बेहतर कार्य को करते हुए राष्ट्र के अंदर शक्तिशाली संगठन के रूप में उभर रहा है। इसी अवसर पर नगर सहमंत्री प्रियांशु कुमार एवं आयुष कुमार ने कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ता इस 77वें स्थापना दिवस को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाते हुए काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं एवं ज्ञानशील एकता, परिषद की विशेषता को अपने अंदर कार्य करते हुए वर्तमान युवा साथियों को रचनात्मक कार्य करके इस संगठन में जोड़ने का काम करेंगे। मौके पर उपस्थित रिशुराज, सूरज, अमित, शुभम, सचिन, श्याम, लक्ष्मण, कन्हैया, शुभम, शिवम, रिशु, गुलशन, अविनाश, शैलेश, राहुल, सुमन आदि कार्यकर्ता इस 77वें स्थापना दिवस के मौके पर उपस्थित थे।

Share This Article