डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड आठ में घटिया समाग्री से पीसीसीकरण कार्य को आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गिट्टी में मिट्टी मिला हुआ है, और छह इंच के जगह बीच सड़क में मात्र दो से तीन इंच ही ढ़लाई किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया के द्वारा बिना सड़क का लेवल किये ही पीसीसी किया जा रहा है।

जिससे पूरे सड़क ऊंचा नीचा दिखता है। सड़क में गुणवत्ता इतना ही कि बनने के साथ ही पीसीसी से बालू दिख रहा है। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से इस घटिया निर्माण कार्य को जांच किये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में बना ईट सोलिंग कार्य के दोनों ओर गढ्ढा खोदकर पटरा लगाया जाता है।
और निर्माण स्थल पर अबतक प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगाया गया गया, इससे साफ जाहिर होता है, कि अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया समाग्री से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट