समस्तीपुर: लैंप लाइटिंग समारोह हर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जीवन में विशेष महत्व रखता है -अख्तरुल इस्लाम शाहीन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर- शनिवार को वारिसनगर प्रखंड के अंतर्गत मन्नीपुर मंदिर के पास स्थित Panacea नर्सिंग कॉलेज के सभा कक्ष में “दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 2025” का आयोजन किया गया l समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दीप प्रज्वलित कर किया l कॉलेज प्रबंधन ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके, चादर, माला तथा मोमेंटो से किया l कॉलेज के प्रबंधक मोo कमर जावेद ने कहा कि दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह हर नर्स के जीवन का एक शुभ अवसर होता है, जिसे फ्लोरेंस नाइटिंगेल, लेडी विद लैंप के सम्मान में आयोजित किया जाता है।

समस्तीपुर: लैंप लाइटिंग समारोह हर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जीवन में विशेष महत्व रखता है -अख्तरुल इस्लाम शाहीन 2

समारोह को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आज के इस खास दिन पर यह दीपक आपको दीप से उजाले तक, सेवा और समर्पण का संकल्प दिलाएगी। करुणा की ज्योति जलाएं, मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रही है। लैंप लाइटिंग समारोह हर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जीवन में विशेष महत्व रखता है। यह आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि है, जिनकी विरासत आज भी हम सभी को प्रेरित करती है।

समस्तीपुर: लैंप लाइटिंग समारोह हर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जीवन में विशेष महत्व रखता है -अख्तरुल इस्लाम शाहीन 3दीप प्रज्वलित करना समर्पण, करुणा, और उत्कृष्टता के प्रतीक का संदेश देता है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं कि आज जो दीप आपने जलाया है वह दीप हमेशा आपको उत्कृष्टता और करुणा की ओर प्रेरित करता रहे। उन्होंने कहा कि सेवा, समर्पण और सहानुभूति का दूसरा नाम ही नर्स है। जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही नर्सिंग छात्राओं का सच्चा शपथ ग्रहण है। दुनिया में इससे बड़ी और कोई सेवा नहीं है। किसी की जान बचाना सबसे महान कार्य है। नर्सिंग सेवा में हर पल चैलेंज रहता है। आपकी सेवा को लोग जिदगी भर याद रखता है।

समस्तीपुर: लैंप लाइटिंग समारोह हर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जीवन में विशेष महत्व रखता है -अख्तरुल इस्लाम शाहीन 4मौके पर बी.बी.फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मोo तैयब परवेज , स्थानीय कॉलेज की उप प्राचार्य शिवशंकर कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन शरण, समाजसेवी मोo अंजुम , मोo कमर जावेद , निदेशक मोo शरीफ आलम उस्मानी, एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, मोo अमरोज, मोo अमीर सोहैल, अनिल राजपूत, समाजसेवी मोo सद्दाम, संदीप सरकार, निहारिका कुमारी, पूजा ठाकुर, खुशबू कुमारी, आकाश कुमार, रिशु प्रिया, अंबर जॉन, विकाश कुमार, सैयद फैसल आलम मन्नू, कोमल कुमारी, रिया कुमारी, मिशा सिन्हा, रिया कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे l

समस्तीपुर: लैंप लाइटिंग समारोह हर नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जीवन में विशेष महत्व रखता है -अख्तरुल इस्लाम शाहीन 5कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं को कॉलेज के चेयरमैन सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सम्मानित भी किया l

Share This Article