अमित शाह के विवादित बयान पर बसपा का विरोध, बिहार शरीफ में दिया एक दिवसीय धरना, गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा

DNB BHARAT DESK

नालंदा/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र सरकार पर संविधान और बाबा साहेब के विचारों को कमजोर करने का आरोप लगाया।धरने का नेतृत्व बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया।

- Sponsored Ads-

अमित शाह के विवादित बयान पर बसपा का विरोध, बिहार शरीफ में दिया एक दिवसीय धरना, गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा 2उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने समाज को समानता और न्याय का जो रास्ता दिखाया था, उसे कमजोर करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बसपा ने अमित शाह के बयान को “संविधान विरोधी” करार देते हुए तत्काल माफी की मांग की।

अमित शाह के विवादित बयान पर बसपा का विरोध, बिहार शरीफ में दिया एक दिवसीय धरना, गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा 3धरना स्थल पर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे, जिन्होंने अपने हाथों में बाबा साहेब के विचारों से जुड़े नारे लिखे तख्तियां लेकर विरोध दर्ज कराया। बसपा नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर बाबा साहेब के विचारों और संविधान की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई, तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article