लगातार तीसरी बार सीपीआई बछवाड़ा के अंचल मंत्री बने भूषण सिंह

DNB Bharat Desk

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल परिषद का 24 वाँ सम्मेलन कॉ महेश्वर प्रसाद चौधरी नगर, रानी 01 सुमेधा विवाह भवन में संपन्न हुआ।

- Sponsored Ads-

सम्मेलन में आयोजित प्रतिनिधि सत्र में बछवाड़ा प्रखंड के सभी 18 पंचायतों से कुल 160 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

प्रतिनिधि सत्र में अंचल मंत्री कॉ भूषण सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें पिछले तीन वर्षों का लेखा जोखा सहित पार्टी द्वारा किए गए राजनीतिक एवं सांगठनिक क्रियाकलापों की लिखित रिपोर्ट दिया गया। इस प्रतिवेदन पर लंबी बहस हुई जिसमें 68 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद अंचल मंत्री के द्वारा संशोधित रिपोर्ट अगली कमिटी में देने के आश्वासन के बाद सर्वसम्मति से प्रतिवेदन पास किया।

लगातार तीसरी बार सीपीआई बछवाड़ा के अंचल मंत्री बने भूषण सिंह 2जिसके बाद 65 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया जिसके अंचल मंत्री सर्वसम्मति से कॉ भूषण सिंह चुने गए। 2013 से लगातार कॉ भूषण सिंह सीपीआई बछवाड़ा अंचल परिषद के अंचल मंत्री चुने जा रहे हैं।

Share This Article