डीएनबी भारत डेस्क
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल परिषद का 24 वाँ सम्मेलन कॉ महेश्वर प्रसाद चौधरी नगर, रानी 01 सुमेधा विवाह भवन में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में आयोजित प्रतिनिधि सत्र में बछवाड़ा प्रखंड के सभी 18 पंचायतों से कुल 160 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रतिनिधि सत्र में अंचल मंत्री कॉ भूषण सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें पिछले तीन वर्षों का लेखा जोखा सहित पार्टी द्वारा किए गए राजनीतिक एवं सांगठनिक क्रियाकलापों की लिखित रिपोर्ट दिया गया। इस प्रतिवेदन पर लंबी बहस हुई जिसमें 68 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद अंचल मंत्री के द्वारा संशोधित रिपोर्ट अगली कमिटी में देने के आश्वासन के बाद सर्वसम्मति से प्रतिवेदन पास किया।
जिसके बाद 65 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया जिसके अंचल मंत्री सर्वसम्मति से कॉ भूषण सिंह चुने गए। 2013 से लगातार कॉ भूषण सिंह सीपीआई बछवाड़ा अंचल परिषद के अंचल मंत्री चुने जा रहे हैं।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट