वीरपुर में अज्ञात चोरो में घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये का जेबरात लेकर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत के वार्ड नं 4 बदिया गांव में मंगलवार को देर रात में जब तेज आंधी और झमाझम बारिश हो रही थी। तभी चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए दो मंजिला मकान के अंदर घुस ट्रंक में लगे ताला को तोर 50 हजार रुपए नगदी समेत लाखों रुपए मुल्य कि सोना और चांदी के विभिन्न जेवरातों को लें उरे।इस संबंध में मनोज कुमार सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि रात तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही थी।

- Sponsored Ads-

वीरपुर में अज्ञात चोरो में घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये का जेबरात लेकर हुआ फरार 2हम लोग खाना खाकर निचे वाले रुम में सो गए। सुबह जब उठे तो देखा कि ऊपर के रुम का किवार खुला हुआ है।रुम के अंदर गए तो देखा कि ट्रंक का ताला टुटा हुआ है।सामान सब यत्र तत्र फर्स और वेड पर बिखरा है। बेटी की शादी के लिए तीन भरी सोने का विभिन्न जेबरात,10 भरी चांदी की जेब रात और 50 हजार रुपए नगद रखें हुए थे।सभी को चोरों ने चुराया लिया है।

Share This Article