मेघौल गांव के तीन घरों से आठ लाख रूपया नगद एवं लाखों के जेवरात की भीषण चोरी

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मेघौल की घटना, अज्ञात चोर ने दिया घटना को अंजाम। जांच में जुटी पुलिस।

डीएनबी भारत न्यूज 

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मेघौल पंचायत के वार्ड 14 में स्थित तीन घरों में अज्ञात चोर ने चोरी की बरदात को अंजाम देकर करीब आठ लाख के नगदी के साथ लाखों रूपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर लिया । इसकी जानकारी मेघौल निवासी स्व चन्द्रमौली शर्मा के पुत्र कृष्णनंदन शर्मा, सूरज सहनी के पुत्र हरेराम सहनी तथा स्व राज किशोर साह के पत्नी मंजू देवी ने खोदावंदपुर थाना को दिया है।

- Sponsored Ads-

पीड़ित श्रीशर्मा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की करीब 12 बजे हमलोग खाना पीना खाकर सो रहे थे। उसके बाद अज्ञात चोरों ने छत और सीढ़ी के रास्ते हमारे शयन कक्ष के बगल वाले रूम से एक लाख 44 हजार नगद, दो सोने का लेडीज चेन, दो लॉकेट, कान का बाली, करीब दो जोड़ा चांदी का पायल जिसका मूल्य करीब ढाई लाख का चोरी कर फरार हो गया।

वहीं दुसरे पीड़ित मंजू देवी ने बताया कि करीब पांच भरी सोना, 25 भरी चांदी और 25 हजार नगद रुपये चोरी होने की बात कह रही है वही हरेराम सहनी ने अपने घर से 25 हजार नगद रुपये चोरी होने की बात बताई है।

घटना की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना स्थल की मुआयना कियातथा लोगो से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी हासिल किया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि प्राथिमिकी दर्ज कर मामले को तहकिकात की जा रही है। शीघ्र  ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

Share This Article