संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव की प्रतिमा को यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पूर्व में भी दो बार अज्ञात अपराधियों के द्वारा गिराया गया था
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अज्ञात लोगो के द्वारा संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जैसे ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त की सूचना ग्रामीणों को लगी।ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन और जमकर हंगामा करने लगे।
आपको बताते चले की डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाल गांव में संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी अज्ञात लोगो के द्वारा नीचे गिरा दिया है। वही ग्रामीण राजुपुर कटारमल पथ को जाम किए हुए हैं। और जमकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा बीती रात ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
ग्रामीणों की मांग है कि संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव की प्रतिमा को यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पूर्व में भी दो बार अज्ञात अपराधियों के द्वारा गिराया गया था और समाज में गंदा मैसेज देने का कार्य किया जाता है घटनास्थल पर बलिया डीएसपी विनय कुमार राय डंडारी के थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। वही घटना के बाद घटनास्थल पर तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इसमें जो भी दोषी है उसे पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो सड़क जाम ही रहेगा स्थानीय लोगो ने यह भी कहा कि जब तक बरीय पदाधिकारी यहां नहीं आएंगे तब तक यह मामला शांत नहीं होगा। हालांकि बलिया डीएसपी विनय कुमार राय ने बताया है कि कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है।
लोगों का मांग है कि इसमें जो दोषी है उसे पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि इसमें जो दोषी होंगे उसको चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाएगा।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट