फल्गु नदी में आयी उफान के कारण नालंदा में हुई बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न एकंगरसराय केशोपुर गांव में बाढ़ के पानी से एक मकान हुआ ध्वस्त

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

शनिवार को सुबह में अचानक फल्गु नदी में तेज रफ्तार से जलस्तर बढ़ने से एकंगरसराय के मीना बाजार से मंडाक्ष जाने वाली मुख्य मार्ग लाला बिगहा पुल के समीप करीब 50 फीट सड़क टूट गया।

 फल्गु नदी में आयी उफान के कारण नालंदा में हुई बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न एकंगरसराय केशोपुर गांव में बाढ़ के पानी से एक मकान हुआ ध्वस्त 2जिससे मंडाछ पंचायत के शिवशंकरपुर, गिरैयापर, फरकुसराय, गोनाई बिगहा, पुलपर , ठिकहिपर, खरजामा,समेत कई गाँवो के खंधा में बाढ़ का पानी काफी तेज गति से प्रवेश कर गया है। वही एकंगरसराय जहानाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित मिल्कीपर गाँव के समीप मुख्य मार्ग पर काफी तेज़ी से पानी का बहाव होने से वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है। 

फल्गु नदी में आयी उफान के कारण नालंदा में हुई बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न एकंगरसराय केशोपुर गांव में बाढ़ के पानी से एक मकान हुआ ध्वस्त 3जिला एवं प्रखंड स्तर के प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों बाढ़ प्रभावित गांवो पर पैनी नजर रखे हुए हैं। एकंगरसराय सीओ विवेक कुमार ,बीडीओ प्रशांत कुमार ने कर्मियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे परेशानी मवेशियों का चारा को लेकर हैं। सरकार की ओर से चारा एवं दवाई की व्यवस्था कराने की मांग की हैं। 

फल्गु नदी में आयी उफान के कारण नालंदा में हुई बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न एकंगरसराय केशोपुर गांव में बाढ़ के पानी से एक मकान हुआ ध्वस्त 4मीना बाजार से मंडाक्ष जाने वाली मुख्य मार्ग लाला बिगहा पुल के समीप करीब 50 फीट सड़क टूट गया है। जिससे मंडाक्ष,घाना बिगहा, पुलपर,वरछी बिगहा, गजो बाग़, टिकहिपर,मठ पर समेत कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.वही केशोपुर पंचायत के बडाडी कोरथु, के बीच मे केशोपुर के समीप फल्गु नदी का तटबंध टूट गया है, जिससे केशोपुर, जीतन बिगहा, मांसिगपुर, केला बिगहा, सुल्तानपुर,समेत कई गांवों के खंधा में बाढ़ का पानी पहुंच गया।वही इस बाढ़ के कारण एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर गांव में एक मकान जल समाधि ले लिया।

Share This Article