डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में गंगा का पानी एक बार फिर अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बाढ़ का खतरा लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। बाढ़ का पानी अब घर में प्रवेश कर चुका है। इस बात के पानी आने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। आपको बताते चले कि तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में गंगा की पानी में पुनः अत्यधिक वृद्धि होने के कारण तेघड़ प्रखंड क्षेत्र के रातगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 और 14 भगवानपुर चक्की गांव सहित आधारपुर पंचायत के अजगरबर बिनलपुर,तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 और 27 । बरौनी दो पंचायत के पांच वार्ड और निपनिया मधुरापुर पंचायत में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किल दोबारा बढ़ गई।

इस बाढ़ के पानी से लोग त्राहिमाम होने लगे हैं। जिला प्रशासन से मदद की आशा का बाढ़ प्रभावित इंतजार कर रहे हैं । लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझे । सबसे ज्यादा परेशानी रातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 भगवानपुर चक्की पर के लगभग 500 परिवार के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं । अभी तक इन लोगों को नाव की व्यवस्था भी नहीं दी गई है जो सबसे जायदा आवश्यकता है । गंगा में पानी कमने के बाद जमींदारी बांध और विसौआ पुल पर रह रहे बाढ़ प्रभावित पुनः अपने घर चले गए थे । लेकिन दोबारा फिर तेजी से पानी बढ़ने के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है । सभी लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है । लोग चौकी और मचान पर किसी तरह रह रहे हैं ।
उसी पर खाना बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं । इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को है । पशु को पानी में ही रखे हुए हैं । नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण पशु को पानी से बाहर नहीं ला पा रहे हैं । सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को शौच के लिए होती है पूरा क्षेत्र जलमग्न है । इसी पानी में लोग सौच करते हैं और वही गंदगी युक्त पानी मैं रहने को मजबूर हैं । पानी से बदबू आ रही है । कभी भी महामारी फैल सकती है । अगर प्रशासन तुरंत जागरूक होकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।
डीएनबी भारत डेस्क