डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट पर स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में सूर्योदय होते ही बाबा गणिनाथ का दर्शन एवं पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं का भीड़ उमर पड़ा सारा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा।

श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या महिलाओं कि थीं जिसमें सभी सुप्ती मौनी में नैवेद्य रखकर अपने कुलदेवता का मांगलिक अनुष्ठान कर पूजन किया साथ ही चौदह देवी देवताओं का भी पूजन कर अपने परिवार के कल्याण हेतु मन्नत मांगी गई।मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ के संयोजक विनोद कुमार गुप्ता कुल देवता का ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया गया । इस समारोह में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री माननीय केदार प्रसाद गुप्ता जी भी मंदिर में पहुंच कर पूजा किए।
उसके उपरांत दो समाजसेवी स्व . रामचन्द्र प्र.चौधरी एवं स्व.त्रिवेणी साह जी का मूर्ति अनावरण किया गया। समारोह में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सुरेश व्यास एवं सुमन कुमारी के अलावे अनेकों कलाकारों द्वारा अपनी गायिकी से सभी भक्तों को झूमा रहे थे। दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर के बाहर मेले का रूप दिया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल, झूला, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, ठहरने आदि का समुचित व्यवस्था की गई थी।
मौके पर सांसद, विधायक , जनप्रतिनिधि, कानू समाज के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह के सफलता में विनोद कुमार गुप्ता,राम ईश्वर साह, चंद्रशेखर साहु, प्रो. बसन्त कुमार ,प्रो. जितेन्द्र प्रसाद , अशोक साह, अनिल कुमार गुप्ता, मनोज कुमार,अभिषेक कुमार ज्ञानू, अनिल कुमार, राजकुमार साह, रामू साह, अगेश कुमार,ननकी भगत,सुमन भगत, जामुन साह, डॉ अमित कुमार मुन्ना, प्रकाश गुप्ता सहित मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट